ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी सेल

upavp आवास एवं विकाश परिषद्, उ.प्र.आ.वि.प. ने अपनी बढती विशेषज्ञता के साथ राज्य/केंद्र सरकार के विभागों के उपक्रमों में अपने बचे विभिन्न कार्यो के निष्पादन और प्राप्ति के लिए तैयारशुदा परियोजनाएँ के आधार पर कार्य शुरू किया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और ग्राहकों की बढती मागो को पूरा करने के लिए 1993 में ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी सेल को बनाया. यह सेल उ.प्र.आ.वि.प. का एक स्वतंत्र, आत्म निर्भर, स्वायत्त निकाय है जिसको इस उद्दयेश से बनाया गया कि यह राज्य/केंद्र सरकार के विभागों के उपक्रमों की योजनाओ को उत्पन्न कर पूरा कर सके, उ.प्र.आ.वि.प. ने यह मिशन बनाया है की ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी सेल अगले 5 वर्षो में रूपये 1000 का कारोबार हासिल करे।

सेल अपनी ताकत निम्न रूप से दिखता है
  1. प्रौद्योगिकी उन्नति के साथ तालमेल रखना
  2. पूर्ण गुणवत्ता नियंत्रण।
  3. ग्राहकों के प्रति पूर्ण समाधान करने वाला द्रष्टिकोण।
  4. समय प्रबंधन।
  5. निरंतर विकास।
  6. विभिन्न स्तर पर अभियंताओ का सजातीय मिश्रण।
  7. निदेशक ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी सेल के सीधे नियंत्रण में पूरे राज्य में विशेष और स्वतंत्र निर्माण इकाईया है।
  8. निदेशक अपने विवेक के आधार पर उ.प्र.आ.वि.प.किसी भी व्यावसायिक की विशेषज्ञता का उपयोग कर सकते हैं।
  9. उ.प्र.आ.वि.प.की टीम विशेष काम के लिए बहुत ही योग्य, कुशल, पेशेवरों की टीम है।
  10. टीम में शामिल हैं:
  • तकनीकी विंग में 900 से अधिक वरिष्ठ, मध्य और जूनियर स्तर पर अभियन्ता हैं।
  • आर्किटेक्चर विंग में 25 से अधिक वास्तुकार वरिष्ठ, मध्य और जूनियर स्तर पर हैं।
  • परिषद नये औजारों से पूरी तरह से सुसज्जित. मशीने और प्लांट्स पूरी तरह उच्च स्तरीय कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के साथ जुडे है जिनमे नवीनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेर हैं।
  • उ.प्र.आ.वि.प. के पास एक अच्छी तरह से स्थापित गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली है. परिषद के पास हर इकाई स्तर पर एक केंद्रीय प्रयोगशाला और क्षेत्रीय परीक्षण प्रयोगशाला है।
  • निर्माण सामग्री में नवीनता लाने और विकसित करने के द्रष्टिकोण और प्रथाओं को ध्यान में रखते हुये उ.प्र.आ.वि.प. ने राज्य में अपने 4 निर्माण सामग्री केंद्र स्थापित किये हैं. इन केन्द्रों पर जो सामग्री उत्पादित की जाती है उसे विभिन्न परियोजनाओं में प्रयोग किया जाता है।
  • हमारे संतुष्ट ग्राहकों में से कुछ है सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, व्यापार कर, स्वस्थ विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नवोदय विद्यालय, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, भूमि सुधार निगम, बी.एच्.ई.एल, सिडबी, केंद्रीय जल आयोग आदि।

अब तक हासिल मील के पत्थर /जमा कार्यों की सूची

राजस्व विभाग :

  • नया जिला मुख्यालय भवन: upavp
  • कानपुर देहात (कलेक्ट्रेट भवन और आवास) (रूपये 6.9 करोड़)
  • कुशी नगर (कलेक्ट्रेट भवन और आवास) (रूपये 7.5 करोड़)
  • अम्बेडकरनगर (कलेक्ट्रेट भवन) (रूपये 5.0 करोड़)
  • उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर तहसील भवन (रूपये 16 करोड़)

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग:

  • फर्रुखाबाद में 300 बेड का अस्पताल (रूपये 13.3 करोड़)
  • कानपुर देहात में 100 बेड का अस्पताल (रूपये 13.51 करोड़) (उन्नति पर)
  • भारतीय जनसंख्या परियोजना-6, उप प्रविष्टियों के तहत, चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र. सीएमओ कार्यालय, आई वार्ड और ओटी. महिलाओं का छात्रावास, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, वार्ड ब्लाक, मरीजो के रिश्तेदारों के शेड चिर-घर,?? उपचारिका आवास, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आदिउत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो में. (रूपये 46.36 करोड़)upavp

बी.एच्.ई.एल:

  • रानीपुर, हरिद्वार में 132 एसएफएस आवास का विकास और निर्माण कार्य (रूपये 15.96 करोड़)upavp

ग्राम्य विकाश विभाग:

  • कानपुर देहात और कुशी नगर में विकाश भवन (रूपये 4.42 करोड़)

भूमि सुधार निगम:

  • 10 स्थानों पर कार्यालय कम (सह) निवास और जलनिकास कार्य .. उत्तर प्रदेश में. (रूपये 14.33 करोड़)

सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क:

  • मेरठ, मुज़फ्फरनगर, हल्द्वानी, कानपुर, रामपुर, रूरकी, मुरादाबाद, और देहरादून कार्यालय और आवासीय काम्प्लेक्स. (रूपये 19.15 करोड़)

मोहन नगर कोआपरेटिव सोसाइटीज:

  • गाजियाबाद में आवासीय कालोनियों के विकास (रूपये 8.82 करोड़)

बागवानी विभाग:

  • गाजियाबाद में आवासीय कालोनियों के विकास (रूपये 8.82 करोड़)upavp

उच्च शिक्षा:

  • झाँसी, ललितपुर, उन्नाव, फतेहपुर, फैजाबाद, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, अलाहाबाद, लखनऊ, मेरठ. बाँदा, मुज़फ्फरनगर और भदोही में सरकारी डिग्री कॉलेज. (रूपये 14.45 करोड़)

जेल विभाग:

  • बैरक्स और अस्पताल (रूपये 4.20 करोड़)

पशुपालन:

  • उत्तर प्रदेश में फार्म आवासों के निर्माण और विकास (रूपये 2.8 करोड़)

अन्य विविध कार्य:

  • उत्तर प्रदेश के विधायको के लिए फ्लैट्स (रूपये 6.5 करोड़)
  • विल्टन रोड, लखनऊ में बहुमंजिला कार्यालय काम्प्लेक्स (6-मंजिला) (रूपये 4 करोड़)
  • लखनऊ में इंदिरा पैलेस, शौपिंग/कार्यालय काम्प्लेक्स (रूपये 1.5 करोड़)
  • लखनऊ में नीलगिरी काम्प्लेक्स, कार्यालय-कम-शौपिंग काम्प्लेक्स (रूपये 3.58 लाख)upavp

कांटेक्ट नंबर

ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी सेल: 0522-2383356
अधिशाषी अभियंता, ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी सेल: 0522-2386899
फैक्स: 0522-2383356
ई-मेल: globalcell2OOO@Yahoo.com