पंजीकरण एवं भुगतान करने हेतु महत्वपूर्ण चरण/निर्देश

पंजीकरण हेतु :

क्रम संख्याविषय
1. http://upavp.mjunction.in/ यूआरएल टाइप करें
2. “Register to get empanelled” पर क्लिक करें
3. ऑनलाइन प्रपत्र को भरें, आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों को अपलोड करें (पैन, जीएसटी, निरस्त चेक)
4. Captcha भरने के उपरांत Submit बटन पर क्लिक करें
5. अपनी Application ID को नोट कर लें
6. नीले रंग के लिंक पर क्लिक कर अपने आवेदन प्रपत्र की PDF फॉर्मेट में एक प्रति सृजित कर लें
7. पेमेंट गेटवे के माध्यम से अपनी पंजीकरण एवं प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान करें
8. अपने पंजीकरण प्रपत्र का प्रिंट लें, सभी पृष्ठों को स्वप्रमाणित करें एवं upavp.helpdesk@mjunction.in पर स्कैन की हुई प्रतियों को मेल कर दें

भुगतान हेतु/टोकन मनी की जानकारी हेतु:

9. http://upavp.mjunction.in/ यूआरएल टाइप करें एवं आपको प्रदान किये गये USER ID एवं Password से लॉगिन करें
10. Fund Management -> EMD deposit पर जाएं
11. NEFT का चयन करें
  • “Download Form” पर क्लिक करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल लें
  • अपने ई-वॉलट में इच्छानुसार जमा करने वाली टोकन राशि को भरें एवं कॉरस्पॉडिंग राशि के भुगतान साधन के माध्यम से बैंक में जमा करें
  • इसी पृष्ठ पर “Upload Details” के अंतर्गत भुगतान का विवरण भरें (यूटीआर, दिनांक, राशि आदि)
12. Online Payment का चयन करें
  • अपने ई-वॉलेट में जमा करने वाली टोकन धनराशि को भरें तथा Submit बटन पर क्लिक करें
  • Popup में प्रदर्शित हो रहे भुगतन विकल्प का चयन करें (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) एवं भुगतान करें।
13. ई-वॉलेट में क्रेडिटेड टोकन मनी/ई-वॉलेट में बैलेंस पता लगाने हेतु Fund Management-> E- wallet पर जाएं, दिनांक सीमा का चयन करें एवं Submit बटन पर क्लिक करें।