उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की वेबसाइट पर विजिट करने और हमारी गोपनीयता नीति की समीक्षा के लिये धन्यवाद
जब आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तब हम कोई भी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करते हैं. यदि आप हमें कोई जानकारी भेजते है तो वह केवल आपकी मांगी हुई जानकारी को पूरा करने के लिए प्रयोग की जाती है
जब आप विजिट करते है तब हम कुछ तकनीकी जानकारी आप की विजिट को सरल करने के लिये एकत्र करते है. निम्न अनुभाग इस बात की व्याख्या करेगा कि हम किस प्रकार आप की टेक्निकल जानकारी को एकत्र करते और सँभालते है जब आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते है
जब आप इस वेबसाइट को ब्राउज़ करते है, पेजेज पढ़ते है या डाउनलोड करते है तो जानकारिया अपने आप संगृहीत हो जाती हैं. आप की विजिट की सूचनाये और टेक्निकल जानकारी में अपने आप संगृहीत हो जाती है. यह जानकारी यह नहीं बताती है कि आप कौन है. हम आप के बारे में जो जानकारी संगृहीत करते है वह नीचे सूचीबद्ध हैं
अपने इंटरनेट डोमेन सेवा प्रदाता (e.g. mtnl.net.in) और आईपी एड्रेस (एक आईपी एड्रेस में एक संख्या है जो स्वचालित रूप से, जब भी आप वेब सर्फिंग करते है आपके कंप्यूटर को सौंपा गया है) जिससे आप हमारी वेबसाइट पर पहुचते है
- ब्राउज़र के प्रक्रार (जैसे फ़ायरफ़ॉक्स, नेटस्केप, ओर इन्टरनेट एक्स्प्लोरर) और ऑपरेटिंग सिस्टम (संचालन प्रणाली) (विंडोज, लिनक्स) का प्रयोग हमारी वेबसाइट तक पहुचने की लिए किया जाता है
- हमारी वेबसाइट पर पहुचने के समय और तारिख
- पेजेज और यूआरएल जिस पर आप ने विजिट किया
- यदि आप इस वेबसाइट पर किसी दूसरी वेबसाइट के द्वारा पहुचे है, तो दूसरी वेबसाइट का सन्दर्भ पता
यह सूचना केवल हमारी सहायता के लिए है जिससे हम वेबसाईट को और लाभकारी बना सके. इस डाटा से हमें यह जानकारी मिलती है कि हरारी वेबसाइट पर कितने लोगो ने विजिट किया और वह किस प्रक्रार की टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं. हम कभी भी किसी विजिट करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र करते है
कुकीज़
जब आप कुछ वेबसाइट पर जाते है, वे आपके आपके कंप्यूटर/ ब्राउज़िंग डिवाइस पर कुछ छोटे सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं जो कुकीज के नाम से जाने जाते है. कुछ कुकीज आप की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र कर भविष्य में आप के कंप्यूटर को पहचान सकते है. हम केवल अस्थिर य "प्रति सत्र कुकीज़" का उपयोग करते है
प्रति सत्र कुकीज़ तकनीकी प्रयोजन को हल करता है जैसे इस वेबसाइट तो समेकित संचालन प्रदान करना. ये कुकीज़ प्रयोगकर्ता की व्यक्तिगत सूचनाये नहीं एकत्र करते है और जैसे ही आप हमारी वेबसाइट छोड़ते है यह अपने आप नस्ट हो जाती हैं. ये कुकीज़ स्थायी रूप से डाटा एकत्र नहीं करती और न ही आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर संगृहीत होती हैं. कुकीज़ मेमोरी में सक्रिय ब्राउज़र सत्र के दौरान ही उपलब्ध रहती हैं. दुबारा, जैसे ही आप ही आप ब्राउज़र बंद करते हैं, ये कुकीज़ लुप्त हो जाती हैं
यदि आप हमें व्यक्तिगत सूचनाये है
हम केवल आप को उत्तर देने के आलावा किसी भी अन्य प्रयोजन से व्यक्तिगत सूचनाये एकत्र नहीं करते है (उदहारण के लिए, आप के प्रश्नों के उत्तर देने के लिये अथवा सब्सक्रिप्शन (अंशदान) आप ने चुना है). यदि आप सूचना प्राप्त करने की लिये हमें ई-मेल एड्रेस य डाक का पता हमें हमारी वेबसाइट पर भेजते है तो हम उसे केवल आप द्वारा मागी गई जानकारी देने के लिए ही प्रयोग करते है. हम आप की जानकारी दूसरी वेबसाइट को तभी देते हैं जब आप द्वारा मांगी गई जानकारी उससे सम्बंधित हो या इसे कानून को जरुरत हो
हमारी वेबसाइट कभी भी जानकारिया एकत्र नहीं करती है य व्यक्तिगत प्रोफाइल वाणिज्यिक विपणन के लिए बनती है. आप को हमें केवल ई-मेल एड्रेस ही प्रदान करने चाहिये अपने उत्तर या टिप्पड़ी की लिये, हम सिफारिस करते हैं कि कोई अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल न करे
साइट सुरक्षा
साईट सुरक्षाके उद्द्येशो से और यह भी सुनिश्चित करने के लिये कि यह सभी प्रयोगकर्ताओ के पास उपलब्ध रहे, सरकार ने वाणिज्यिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं जो नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी करने के लिये है कि कोई अनाधिकृत रूप से किसी प्रोग्राम को अपलोड य जानकारियों को बदलने का प्रयास तो नहीं करता है जिसके कारण क्षति हो
- अधिकृत कानून प्रवर्तन जांच को छोड़कर, अन्य कोई प्रयास नहीं किया जाता है जिससे व्यक्ति य उपयोगकर्ताओं की आदतों को पहचाना जा सके. अनिर्मित डेटा लॉग कोई अन्य प्रयोजनों के लिये उपयोग में नहीं लाया जाता और निर्धारित समय से हटाया जाता है
- इस सेवा पर अनाधिकृत रूप से सूचनाओ को अपलोड करना य बदलने का प्रयास करना सख्ती से निषिद्ध है और ऐसा करने वाले को भारतीय आईटी अधिनियम के अंतर्गत दण्डित किया जा सकता है